झरिया: जिस मिट्टी के कण कण में देशभक्ति का जज्बा बसा हो वह मिट्टी अब अमृत कलश के साथ नई दिल्ली जाएगी. आजादी के 76 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में केंद्र सरकार के नए नवाचार के तहत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन जिले भर में किया जा रहा है. ये उक्त बाते भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह ने मंगलवार को झरिया कतरास मोड़ स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के समापन के दौरान कहीं है. मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में धनबाद सांसद श्री पशुपतिनाथ सिंह और धनबाद महानगर जिला अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर सिंह भी मौजूद थे. सांसद श्री पशुपतिनाथ सिंह ने कहा कि कहा कि मेरी माटी-मेरा देश अभियान उन बहादुर सेनानियों को नमन करने के लिए शुरू किया गया है, जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। देश के लिए अगले 25 साल अमृतकाल के हैं। अमृतकाल में भारत को विकसित राष्ट्र की कतार में खड़ा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिन-रात जुटे हैं। कहा कि यह अभियान भारत के जन-जन को महान भारत के निर्माण से जोड़ने का उपक्रम है। श्रीमती रागिनी सिंह ने कहा कि भाजपा मंडल अध्यक्ष और भाजपा कार्यकर्ताओं ने मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत मंगलवार को मिट्टी संग्रह किया गया। घर घर जा कर एक मुट्ठी मिट्टी कलश में एकत्रित की है। इस संग्रहित पवित्र मिट्टी को एकत्रित कर पूरे विधि विधान के साथ प्रदेश स्तर पर भेजा जाएगा. प्रदेश स्तर से संग्रहित कर मिट्टी को राष्ट्र स्तर पर भेजा जाएगा। कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व सभी प्रदेशों से संग्रहित मिट्टी से राष्ट्रीय स्तर पर अमृत वाटिका का निर्माण किया जाएगा। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष श्री उमेश यादव श्री मानस प्रसून श्री संजय झा श्री नितिन भट्ट श्री श्रवण राय श्री अरुण साव श्री अभिषेक पाण्डेय श्री संतोष शर्मा श्री राजाराम पासवान श्री सुजीत सिन्हा श्री विष्णु त्रिपाठी श्रीमती पूनम देवी श्री राज किशोर जैना श्री स्वरूप भट्टाचार्य श्री दिलीप भारती श्री बप्पी बाउरी श्री दिलीप आडवाणी श्री अखिलेश सिंह श्री छोटू सिंह के अलावा सैकड़ों की संख्या में गणमान्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
कार्यक्रम मेरी माटी मेरा देश का आयोजन
RELATED ARTICLES