धनबाद।जिले के टेलीफोन एक्सचेंज रोड में धनबाद नगर निगम के द्वारा लगाए जा रहे कंपैक्टर मशीन का स्थानीय लोगों ने विरोध शुरू कर दिया है। नागरिक परिषद टेलीफ़ोन एक्सचेंज रोड, धोबाटांड शास्त्री नगर ईस्ट धनबाद की और से रविवार की सुबह बैंक मोड़, पुराना बाजार और बिरसा मुंडा चौक तक जन आक्रोश रैली निकाली गई। आक्रोश रैली के माध्यम से लोगों ने निगम का विरोध जताया है।
नागरिक परिषद के लोगों ने बिरसा मुंडा चौक के पास सड़क जाम कर अपना विरोध जताया।लोगों ने कि माने तो नगर निगम धनबाद की ओर से टेलीफोन एक्सचेंज रोड में कम्पेक्टर ट्रांसफर स्टेशन निर्माण की जाएगी।झड़प काफी घनी आबादी है। इसके निर्माण से यहां का वातावरण काफी प्रदूषित हो जायेगा और स्थानीय निवासियों को सांस संबंधित परेशानी बढ़ जाएगी। नगर
बैंक मोड़ चैंबर के अध्यक्ष प्रभात सुरोलिया ने कहा कि कचरा निस्तारण के लिए कम्पेक्टर स्टेशन खाली स्थान पर बनाया जाना चाहिए। शहर के बीचोबीच घनी आबादी वाले इलाके में इसका निर्माण कही से सही नही है।