Monday, December 23, 2024
No menu items!
Google search engine
Homeसिटीधनबादईसीआरकेयू के समर्थन में रेल कर्मचारियों ने निकाला मोटरसाइकिल जुलूस

ईसीआरकेयू के समर्थन में रेल कर्मचारियों ने निकाला मोटरसाइकिल जुलूस

धनबाद । ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन धनबाद द्वारा धनबाद शाखा दो से सुबह 11:30 बजे चुनावी जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत रेलकर्मियों ने काफी संख्या में मोटरसाइकिल जुलूस निकाला जो बेकारबांध, हिल कॉलोनी, डी एस कॉलोनी, वॉच एंड वार्ड कॉलोनी, कोचिंग डिपो,पावर हाउस, तेतुलतल्ला कॉलोनी, लोअर मटकुरिया, रांगाटांड़ रेलवे कॉलोनी और धनबाद के सभी बड़े छोटे रेल कॉलोनियों में प्रदर्शन करते हुए शाखा एक पहुंचे। मोटर साईकिल जुलूस में नेताजी सुभाष, सोमेन दत्ता, एन के खवास, जितेन्द्र कुमार साव,बी के दुबे,आर के सिंह,परमेश्वर कुमार, मृग भूषण सिंह, मो ज़फर सिद्दिकी, सी.एस.प्रसाद इजहार आलम,विमान मंडल,अजय कुमार सिन्हा,सुरेन्द्र कुमार चौहान,अमरजीत यादव,धीरज कुमार,संतोष गोंड, अजमुद्दीन अंसारी,प्रदीप मंडल,सागर पासवान, अरूण कुमार,नवीन कुमार,संजीत कुमार,पिंटू नंदन, रंजीत यादव,भानु प्रकाश बी के दुबे,रविंदर रवानी,राजीव कुमार, शिवजी प्रसाद, बी बी आज़ाद ,चंद्रशेखर,राजकुमार,मिथलेश,अमित कुमार,अशोक कुमार और बिश्वजीत मुख़र्जी शामिल थे।

रिपोर्ट – विजय सिंह

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular