धनबाद।कोयलांचल में अपराधियों का मनोबल पूरी तरह से बढ़ चुका है।आए दिन लूट डकैती घटनाएं घट रही है।शुक्रवार की रात जहाँ हथियारबंद अपराधियों ने एक अपार्टमेंट में धावा बोलकर लोगों को बंधक बना लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था।वहीं शनिवार की रात बीसीसीएल कोलियरी के अंडर ग्राउंड माइंस में जमकर उत्पात मचाया।हथियार के दम पर कोलकर्मियों को बंधक बना जमकर लूटपाट की।
रामकनाली ओपी क्षेत्र के बीसीसीएल एरिया 04 के केशलपुर कोलियरी खदान के 2 नम्बर सीम में देर रात हथियार बंद अपराधियों ने धावा बोलकर लाखों रुपए के केबल लूटकर फरार हो गए।अपराधी 30 की संख्या में पहुँचे थे।धारदार हथियार के दम पर लोगों को बंधक बना लिया।इसके बाद बम मार देने की धमकी देते हुए सभी कर्मियों को एक कमरे में बंद कर दिया।
कर्मियों को बंधक बनाए जाने के बाद सभी अपराधी भूमिगत खदान के अंदर घुस गए। खदान के अंदर से केबल काट कर अपराधी फरार हो गए।
सुबह होने के बाद डयूटी पर अन्य कर्मियों के पहुँचने के बाद बंधक बने कर्मियों के कमरे का दरवाजा खोला।इसके बाद घटना की सूचना प्रबंधन और पुलिस को दी गई।सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुटी है।