Tuesday, December 24, 2024
No menu items!
Google search engine
Homeसिटीधनबादरूपम गारमेंट के संचालक पर हमला, साड़ी सेंटर के संचालक और कर्मी...

रूपम गारमेंट के संचालक पर हमला, साड़ी सेंटर के संचालक और कर्मी ने राॅड से काउंटर का शीशा तोड़ा

सोने की चेन और नकदी रुपए लूटपाट का भी आरोप

व्यवसायिक प्रतिस्पर्धा को लेकर कई महीनों से चल रहा विवाद

धनबाद। शहर के हीरापुर पार्क मार्केट में विवेकानंद चौक के निकट व्यवसायिक प्रतिस्पर्धा को लेकर सामने के दुकानदार और उसके कर्मचारी ने रूपम गारमेंट के संचालक पर जानलेवा हमला कर दिया। साड़ी सेंटर के संचालक और कर्मी ने राॅड से प्रहार कर काउंटर का शीशा तोड़ दिया। इस दौरान
सोने की चेन और नकदी रुपए लूटपाट का भी आरोप लगाया गया है।
स्थानीय दुकानदारों ने कहा कि व्यवसायिक प्रतिस्पर्धा को लेकर दोनों दुकानदारों के बीच कई महीनों से विवाद चल रहा है। धनबाद थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दो लोगों को पकड़ा, लेकिन पूछताछ के बाद छोड़ दिया। पुलिस ने कहा कि लिखित शिकायत करने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। रूपम गारमेंट के संचालक अरुण शर्मा ने बताया कि साड़ी सेंटर के संचालक नरेश साव, उनके पुत्र विक्की और स्टाफ ने मिलकर हमला किया। वह झुक कर बच गए, वरना उनके सिर में चोट लग सकती थी। जान भी जा सकती थी। अरुण शर्मा ने बताया कि वह थाना में जाकर लिखित शिकायत करेंगे। गुडलक दुकान के मालिक विनोद कुमार ने बताया कि दोनों दुकानदारों के बीच कहासुनी होती रहती है। मंगलवार की रात मारपीट की नौबत आ गई। साड़ी सेंटर के स्टाफ द्वारा शीशा तोड़ा गया है, लेकिन रुपये और चेन छीनने की बात गलत है। गलती रूपम गारमेंट की है। रूपम गारमेंट के संचालक ने साड़ी सेंटर के संचालक के साथ मारपीट की थी। जिसके बाद यह नौबत आ गई। पुलिस साड़ी सेंटर के संचालक को भी थाना ले गई थी, लेकिन उनका इसमें कोई रोल नहीं था, इसलिए उन्हें छोड़ दिया गया। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि आमने-सामने दुकान होने के कारण अक्सर दोनों के बीच कहासुनी होती रहती है। रात 8 बजे से ही दोनों के बीच गाली-गलौज हो रही थी और रात्रि दस बजे के आसपास मारपीट की घटना घट गई। हालांकि पार्क मार्केट चेंबर के अध्यक्ष संजीव चौरसिया ने बताया कि उनके सामने ही दोनों पक्षों के बीच में समझौता कराया जा रहा था, तभी साड़ी सेंटर के संचालक के पुत्र ने आकर हमला कर दिया, जिससे काउंटर का शीशा टूट गया।

रिपोर्ट – राजा गुप्ता

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular