धनबाद : संकल्प महिला समिति कतरास के द्वारा कतरास रेलवे स्टेशन के प्रांगण में 50 असहायों के बीच छाता, मास्क, बिस्किट आदि का वितरण किया गया।
इस मौके पर संकल्प महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती मंजू सिंह, श्रीमती जुली राज, श्रीमती उषा किरण, श्रीमती एम खान, श्रीमती नीलू सिंह, श्रीमती बीना चौधरी, श्रीमती भस्वती कुंडू, श्रीमती शिखा दास और अन्य उपस्थित थे।