आउटसोर्सिंग कम्पनी की ओबी को लेकर असंगठित मजदूरों का बवाल
आउटसोर्सिंग प्रबंधक के साथ तू तू मैं मैं के बाद धक्का मुक्की
स्थिति तनावपूर्ण,पुलिस ने संभाला मोर्चा
धनबाद। बीसीसीएल ब्लॉक 5 के तेतुलमारी कोलियरी के असंगठित मजदूरों ने आज जमकर बवाल काटा है।हिल टॉप आउटसोर्सिंग कम्पनी के प्रबंधक के साथ तू तू, मैं मैं धक्का मुक्की किया गया।स्थिति तनावपूर्ण बना हुआ है।सूचना मिलने के बाद तेतुलमारी पुलिस मौके पर पहुच स्थिति को नियंत्रण करने का प्रयास कर रही है।
आज तेतुलमारी कोलियरी के सेकड़ो असंगठित मजदूर कोलयरी कार्यालय से जुलूस निकाल कर तेतुलमूड़ी स्थित हिल टॉप आउटसोर्सिंग कम्पनी स्थल पहुची।आउटसोर्सिंग कम्पनी द्वारा ओबी (कोयला वेस्टेज)को तेतुलमारी पेंच में गिरा रहे है।जिसका मजदूर विरोध कर रहे है।कई बार इसे लेकर बातचीत किया गया लेकिन ओबी को गिराने का सिलसिला को बन्द नही किया गया।
जिससे मजदूरों में नराजगी थी।आज मजदूर भारी संख्या में जुलूस को आउटसोर्सिंग स्थल लेकर पहुच गए।कम्पनी को ओबी उनके कोलियरी पेंच में नही गिराने को कहा गया।लेकिन कम्पनी प्रबंधन इसे मानने को तैयार नही थे।जिसके बाद आक्रोशित मजदूर कम्पनी प्रबंधन के हरिहर चौहान से तू तू मैं मैं करते हुए धक्का मुक्की कर दिया।मजदूर जमकर बवाल काटे।मौके पर स्थिति तनावपूर्ण हो गई।सूचना मिलने पर तेतुलमारी पुलिस मौके पर पहुच स्थिति को नियंत्रण करने का प्रयास कर रही है।
वही असंगठित मजदूर नेता अशोक ठाकुर ने कहा कि बीसीसीएल ब्लॉक 5 प्रबंधन तेतुलमारी कोलियरी को बन्द करने का साजिस कर रही है।पिछले डेढ़ साल से कोलियरी में लोकल सेल कोयला का उठाव बन्द है।अब आचनक आउटसोर्सिंग कम्पनी का ओबी को कोलयरी पेंच भी जमा कराया जा रहा है।जिसका मजदूर विरोध कर रहे है।बीसीसीएल तथा आउटसोर्सिंग कम्पनी साजिस करना बंद करे नही तो अनिश्चिकालीन बन्दी पूरे ब्लॉक 5 का किया जाएगा।