धनबाद। मंगलवार को दोपहर में रणधीर वर्मा चौक के निकट अचानक सामने ऑटो देख कार चालक ने ब्रेक लगा दी। पीछे से आ रही ट्रैफिक पुलिस की गाड़ी टकरा गई। फिर क्या था। पुलिस की गाड़ी टकराते ही वर्दी का धौंस जताते हुए एक पुलिसकर्मी ने ट्रैफिक
थाना लाकर पत्नी की सामने पति की पिटाई कर दी। जिससे वहां हंगामा मच गया। मामला वरीय पुलिस अधिकारी के पास पहुंचा तो आरोपी पुलिसकर्मी को माफी मांगनी पड़ी। जानकारी के अनुसार मंगलवार को विपदतारिणी की पूजा है। दंपति हीरापुर से पूजा करके अपनी कार से घर लौट रहे थे। इसी दौरान रणधीर वर्मा चौक के पास सामने ऑटो देख कार चालक ने ब्रेक लगा दी। अचानक से ब्रेक लगने से पीछे से आ रही एक पुलिस की गाड़ी ने टक्कर मार दी. इसके बाद हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया. दोनों ही पक्ष आपस में उलझ गए. एक ओर दंपति का कहना है कि बात छोटी थी पर पुलिस पदाधिकारी ने बदतमीजी से बात की। जबकि ट्रैफिक रूल सभी के लिए बराबर है. वहीं ट्रैफिक पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि उन्होंने किसी प्रकार की बदतमीजी नहीं की और न ही थाना बुलाया। दम्पति बेवजह मामले को तूल दे रहे हैं. इधर दम्पति पुलिस पदाधिकारी द्वारा माफ़ी मांगे जाने की मांग को लेकर ट्रैफिक पुलिस विभाग कार्यालय के बाहर डटे रहे. माफी मांगने के बाद घर लौट आए। धनबाद पब्लिक स्कूल के पास रहने वाले मिथुन नापित कार से पत्नी के साथ घर लौट रहे थे।
रिपोर्ट – राजा गुप्ता