धनबाद।सरायढेला CCWO कॉलनी स्थित शिव मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव मनाया गया।श्रद्धालुओं की भींड मंदिर प्रांगण में देखने को मिली।देर शाम से शुरू हुई रात के 12 बजे के बाद भी श्री कृष्ण की भक्ति में में श्रद्धालु लगे रहे।मंदिर प्रांगण को बैलून और लाइट से सुसज्जित किया गया।
झूला को पूरी तन्मयता के साथ सजाया गया।बाल गोपल श्री कृष्ण को झूला में झुलाकर श्रद्धालु आत्मविभोर हुए।बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु भी देर रात तक मंदिर में जुटी रही।पूजा अर्चना कर महिलाओं ने हर संकट से दूर करने की कामना भगवान श्री कृष्ण से की।श्रद्धालुओं ने संसार से कोरोना की मुक्ति दिलाने की कामना की।
जन्माष्टमी महोत्सव में पंकज पांडेय , संजय सिंह , गणेश ठाकुर ,संजीव सिंह , समेत बड़ी संख्या में महिला और पुरूष शामिल हुए।