झारखंड राज्य जल सहिया कर्मचारी संघ का राज्य स्तरीय सम्मेलन: विधानसभा में सहियाओं की बकाए वेतन की मांग नही उठाने वाले विधायकों के आवास पर करेंगे प्रदर्शन ..

0
64

धनबाद। मैथन में झारखंड राज्य जल सहिया कर्मचारी संघ के द्वारा राज्यस्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश मुख्य संरक्षक अशोक कुमार सिंह,प्रदेश अध्यक्ष एतवारी महतो, प्रदेश महामंत्री गायत्री देवी तथा पूरे प्रदेश की जल सहिया उपस्थित थी।

मंच के माध्यम से विभिन्न वक्ताओं ने बताया कि बीते लगभग 22 माह से हमारा मानदेय हमें नही दिया जा रहा है। जिसको लेकर हम लगातार प्रदर्शन कर रहे है। बाबजूद इसके हेमंत सरकार के कान पर जूं तक नही रेंग रही है। हेमंत सरकार के शासन काल में महिलाएं और भी अधिक असुरक्षित महसूस कर रही है ।रघुवर सरकार ने हमारा 1 हजार रुपये करके मानदेय निर्धारित किया गया था। लेकिन बीते लगभग 22 माह से हमें मानदेय नही मिल रहा है और हमसे काम भी लिया जा रहा है ।इसीलिए आज 25 अगस्त को मैथन में राज्यस्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया है। जिसमे 24 जिलों के जलसहिया एवम प्रतिनिधियों ने भाग लिया है ।इस राज्य स्तरीय सम्मेलन के माध्यम से यह निर्णय लिया गया है कि आगामी 3 सितम्बर को सभी जल सहिया अपने संबंधित क्षेत्र के विधायक के आवास पर धरना प्रदर्शन करेंगे और अपनी मांगों को विधानसभा में विधायक के माध्यम से उठवाने का काम करेंगे । जो विधायक हमारी बातों को विधानसभा में नही उठाते है वैसे विधायकों के आवास पर 25 सिंतबर को हमलोग उग्र आंदोलन और धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here