बोकारो।चास थाना क्षेत्र के तेलीडीह स्थित दास टोला में मनसा पूजा के मौके पर भक्ति जागरण के दौरान दो पक्ष आपस में भिड़ गए।जमकर हुई मारपीट के बाद दोनों ओर से पत्थरबाजी की गई। पत्थरबाजी में चास थाना के एक एएसआई भी घायल है।
गुरुवार रात चास थाना क्षेत्र के तेलीडीह स्थित दास टोला में मनसा पूजा के उपलक्ष में भक्ति जागरण के दौरान दो पक्ष में आपसी विवाद पर आपस में भिड़ गए। जिसके बाद जमकर मारपीट भी हुई और दोनों ओर से जम कर पत्थरबाजी की गई।
मारपीट की सूचना पाकर चास पुलिस थाना मौके पर पहुंची। जहां पुलिस को भी विरोध का सामना करना पड़ा और काफी मशक्कत के बाद स्थिति को काबू किया गया। जहां पूरा दास टोला पुलिस छावनी में तब्दील करना पड़ा।
जानकारी के अनुसार इस मारपीट और पत्थरबाजी की घटना में कई लोगों की घायल हुए है।चास पुलिस दोनों पक्षों को थाना बुलाया गया है। कोविड को देखते हुए किसी भी तरह के कार्यक्रम पर रोक बावजूद इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।