गिरिडीह। जिले के पचंबा थाना क्षेत्र के पेसरा बहियार गांव में आज दो पक्षों में मिस्ड कॉल व रॉन्ग नंबर से फोन करने को लेकर जमकर पत्थरबाजी व लाठी-डंडे चले. इस पत्थरबाजी की घटना में दोनों पक्षों से कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. यह पत्थरबाजी व लाठी डंडे के चलने का सिलसिला तकरीबन आधा घंटा चलता रहा जब तक पुलिस नहीं पहुंची. इस घटना में कई लोगों के घर छतिग्रस्त हो गए हैं तो कई घायल। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया है, वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पचंबी थाना प्रभारी नीतीश कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले को तुरंत शांत करवाया और घटना की जांच में जुट गई। हालांकि पुलिस के पहुंचते ही दोनों पक्ष से लोग भाग खड़े हुए.
गौरतलब है कि पिछले 2 दिनों से मिस्ड कॉल के कारण दो पक्षों में विवाद छिड़ा हुआ है। घटना को लेकर वार्ड नम्बर छह के एक पक्ष के द्वारा पचम्बा थाना पुलिस को आवेदन भी दिए जाने की सूचना है। पुलिस ने जांच करना शुरू ही किया था कि आज यह पथराव की घटना हो गई। फिलहाल पुलिस मामले में जांच की बात कह रही है।