Thursday, December 26, 2024
No menu items!
Google search engine
Homeसिटीधनबादकोरोना टेस्ट का ऐसा खौफ ! मानो पुलिस ले जा रही...

कोरोना टेस्ट का ऐसा खौफ ! मानो पुलिस ले जा रही हो जेल..डरे सहमे युवक की देखिए वीडियो

धनबाद।जिला प्रशासन के द्वारा पूरे जिले में सख़्ती से मास्क कैंपेन अभियान चलाया जा रहा है। मास्क नहीं पहनने वाले लोगों की कोरोना जांच कराई जा रही है।पॉजिटिव आने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। इसी क्रम में रणधीर वर्मा चौक पर मास्क कैंपेन अभियान चलाया गया। ऑटो, निजी वाहन, सड़क पर चलने वाले जो लोग मास्क नहीं पहने हुए थे। उनकी कोरोना टेस्ट कराई जा रही है। इस दौरान ऑटो में सवार एक व्यक्ति बिना मास्क के पाया गया। जिसे ट्रैफिक पुलिस को पकड़ने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। वह इस तरह से ट्रैफिक पुलिस से कर था। मानो उसे पकड़ कर जेल ले जाया जा रहा हो। सड़क पर चलने वाले लोग इस नजारे को देखकर व्यंग कसते नजर आए।

ट्रैफिक पुलिस व्यक्ति की कोरोना जांच के लिए ले जाने की कोशिश कर रहा था और वह व्यक्ति ट्रैफिक पुलिस की पकड़ छुड़ाकर भागने की कोशिश में लगा हुआ था। व्यक्ति द्वारा ट्रैफिक पुलिस को पैर भी पकड़ा जा रहा था। एक बार वह व्यक्ति ट्रैफिक पुलिस की पकड़ से छूटने में कामयाब भी हो गया। लेकिन ट्रैफिक पुलिस ने उसे दोबारा पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्ति के द्वारा परिवार की दुहाई देने दी जाने लगी। जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने उस व्यक्ति को छोड़ दिया।

वही मौके पर मौजूद मास्क कैंपेन अभियान का नेतृत्व कर रहे अधिकारी ने कहा कि सड़क पर चलने वाले हर वाहनों में सवार व पैदल चलने वाले लोगों की चेकिंग की जा रही है। जो लोग मास्क नहीं पहने हैं। उनकी कोरोना जांच की जा रही है। इसके साथ ही जांच कराने वाले व्यक्ति की पूरी एड्रेस और मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड किया जा रहा है। यदि व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उसे फिर पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया जाता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular