धनबाद।नारायणी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित दिव्यांग बच्चों की विशेष स्कूल पहला कदम में शिक्षक दिवस के मौके पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एस एस पी संजीव कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी प्रबला शेष, श्री राम सेना संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, तथा लायंस कलब के सोमनाथ प्रुर्थी एवं सदस्यगण का तिलक लगाकर तथा पावन तुलसी का पौधा भेंट कर स्वागत किया गया।
इसके बाद अतिथिगण तथा संचालिका अनीता अग्रवाल ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित किया। सभी शिक्षकगण ने मिलकर केक काटकर आज के दिन की शोभा बढ़ाई अंताक्षरी, म्यूजि़कल चेयर और क्विज़ के खेल का भरपूर लुत्फ़ उठाया।
अतिथियों के द्वारा शिक्षकगण को गिफ्ट वितरित किये गये ।एस एस पी ,जिला शिक्षा अधिकारी प्रबला शेष, तथा श्री राम सेना संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह का सम्मान मोमेंटो एवं शाल ओढ़ाकर किया गया। सभी अतिथिगण ने पहला कदम के समस्त शिक्षकों को शिक्षक दिवस की भावपूर्ण शुभकामनाएं देते हुए दिव्यांग बच्चों के लिए किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन भी दिया। संचालिका अनीता अग्रवाल ने अपने वक्तव्य में कहा कि “शिक्षा का महत्व मानव जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण है। बिना गुरु के ज्ञान संभव नहीं। शिक्षक भटके हुए पथिक को राह दिखाते हैं। “समस्त शिक्षकों के लिए होटल विवाना में स्वल्पाहार की समुचित व्यवस्था की गई। इस प्रकार हर्षोल्लास के साथ पहला कदम में शिक्षक दिवस मनाया गया।