धनबाद। हरिहरपुर थाना क्षेत्र के गोमो रेलवे काॅलोनी में देर रात साहस दिखाते हुए लुटेरा से दंपती भिड़ गए। लुटेरा नकली पिस्टल और चाकू का भय दिखाकर घर में लूटपाट करने की कोशिश की, लेकिन वह विफल रहा। महिला ने चोर को पकड़ा और गृहस्वामी ने रसोई घर से तावा लाकर पिटाई कर दी। फिर रेल ड्राइवर और पत्नी को लुटेरा ने जेब से चाकू निकाल कर लहूलुहान कर दिया और मौका पाकर भाग निकला। रेलकर्मी को गर्दन और महिला को हाथ में जख्म हुए हैं। सहायक लोको पायलट रोशन कुमार ने कहा कि वे लोग घर में सो रहे थे, तभी लूटपाट की नीयत से एक अपराधी घर में घुस गया। कुछ आवाज सुनकर वे लोग उठ गए और शोर मचाने लगे। अपराधी डराने के लिए नकली पिस्टल निकाला और कहने लगा कि शोर मचाने पर वह गोली मार देगा। नकली पिस्टल देखते ही पति पत्नी भिड़ गए और लुटेरा को भागना पड़ा। हालांकि भागने के दौरान लुटेरा महिला के गले से सोने की चेन छीन लिया। इस संबंध में जब आरपीएफ और जिला पुलिस को सूचना दी गई तो वे लोग पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी। दंपती का इलाज रेलवे अस्पताल में चल रहा है।
रिपोर्ट – राजा गुप्ता