Monday, December 23, 2024
No menu items!
Google search engine
Homeसिटीधनबादकोयलांचल में धूमधाम से मनाई गई वि‍पदा को हरने वाली मां विपदतारिणी...

कोयलांचल में धूमधाम से मनाई गई वि‍पदा को हरने वाली मां विपदतारिणी की पूजा

धनबाद । कोयलांचल में शहर से गांव तक वि‍पदा को हरने वाली मां विपदतारिणी की पूजा धूमधाम से मनाई गई। जानकारी के अनुसार विपदतारिणी की पूजा झारखंड और बंगाल समेत कई राज्यों में आषाढ़ के महीने में रथयात्रा के बाद पहली मंगलवार और शनिवार को बंगाली समुदाय द्वारा मनाया जाता है. कोयला नगर भागवती मंदिर के पुरोहित हरि बामून गोस्वामी ब्रह्मचारी ने बताया विपदतारिणी पूजा में मां दुर्गा की विपदतारिणी रूप की पूजा की जाती है। मां भक्तों के परिवार की विपदा हर लेती है. इस पूजा में 13 प्रकार के फल-फूल और मिठाईयां चढ़ायी जाती है।यह पूजा 1994 में 35 भक्तों से प्रारंभ हुई थी और आज लगभग 5000 की भीड़ है।देश के विभिन्न क्षेत्रों से भक्त आए हुए हैं. विपदतारिणी पूजा का प्रसाद विदेशों में भी भेजा जाता है। आज पूजा में बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता, डायरेक्टर टेक्निकल संजय कुमार सिंह उनकी धर्मपत्नी, डायरेक्टर फाइनेंस सहित अन्य अधिकारीयों ने पूजा की। बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता ने पूजा करने के पश्चात माता के जयकारा लगाये। उन्होंने बीसीसीएल कर्मियों के साथ धनबाद के निवासियों का विपदा हरने की कामना की। सीएमडी ने कहा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी यह पूजा पूरी भक्ति एवं श्रद्धा से हो रही है। बेहतरीन आयोजन के लिए ऑर्गेनाइजिंग कमेटी को विशेष धन्यवाद दिया। भक्त एवं आयोजन कमेटी के वंदना घोषाल ने बताया कि यह दुर्गा पूजा की शुरुआत का प्रतीक है। श्रद्धालु संकट दूर करने के लिए माता के पास प्रार्थना करते हैं । मंदिर में विभिन्न क्षेत्रों से भक्त आते हैं। यहां मां तारा मंदिर एवं भागवती मंदिर में जो भी फल, साड़ी प्रसाद मिलते हैं उन्हें हम लोग जरूरतमंदों के बीच वितरण भी करते हैं। भक्तों ने माता से परिवार में आनेवाली विपदा से मुक्ति की प्रार्थना की। इस दौरान मां दुर्गा की प्रतिमा के समक्ष महिलाएं हाथ जोड़कर जीवन में मंगलकामना के लिए प्रार्थना की। वैदिक मंत्रोच्चारण से पूजा अर्चना के बाद आरती की गई। उसके बाद महिलाओं ने एक दूसरे की मांग में सिंदूर भरकर अपने पतियों के लंबी उम्र की कामना की। पूजा के पश्चात पुरोहित द्वारा भक्तों को रक्षा सूत्र बांधा गया व श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का भी वितरण किया गया। विपदतारिणी पूजा को लेकर शहर के कोयला नगर दुर्गा मंदिर,मां तारा मंदिर, नेपाल काली मंदिर, हीरापुर दुर्गा मंदिर, तेली पाड़ा काली मंदिर, सरायढे़ला दुर्गा मंदिर,जगजीवन नगर दुर्गा काली मंदिर, मनईटांड़ दुर्गा मंदिर व सहित अन्य मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई।

रिपोर्ट – राजा गुप्ता

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular