श्रृंगार दुकान में चोरी, नकदी समेत कॉस्मेटिक सामान ले भागे चोर
धनबाद।बाघमारा के महुदा मोड़ में देर रात चोरों ने एक मनिहारी दुकान को अपना निशाना निशाना।दुकान की एस्बेस्टस सीट तोड़कर नकदी समेत कॉस्मेटिक सामान चोर लेकर फरार हो गए।
घटना की जानकारी तब हुई जब दुकान के मालिक सुबह दुकान खोलने को आए। धनंजय कुमार सिंह के महुदा मोड़ चौक में स्तिथ मनिहारी सिंगार दुकान का अल्बेस्टर शीट तोड़कर आठ हजार नगदी सहित लगभग तीस हजार मूल्य के सामानों पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया। घटना की सूचना महुदा पुलिस को दे दिया गया है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी।

