धनबाद।निरसा में सिनेमा हॉल मोड़ समीप लक्ष्मी इलेक्ट्रॉनिक दुकान में हुई चोरी, भुक्तभोगी ने की थाने में शिकायत
धनबाद।निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिनेमा हॉल मोड़ समीप लक्ष्मी इलेक्ट्रॉनिक दुकान में अज्ञात चोरो ने सर्टर का ताला तोड़कर 2 टीवी एवं 3 होम थियेटर की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरी हुए समानों की कीमत लगभग 50 हजार बताई जा रही है।भुक्तभोगी मधु रवानी ने इसकी शिकायत निरसा पुलिस को दी। सूचना पर निरसा पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की पूरी जानकारी ली।
चोरी में इस्तेमाल किया गया समान जब्त कर थाने ले गयी। मौके पर मौजूद निरसा उत्तर पंचायत के पूर्व मुखिया दिनेश सिंह ने बताया कि चोरी स्थानीय मनचलों द्वारा किया गया है। जो शराब आदि के लिए इस तरह की घटना को अंजाम देते हैं। चोरी पूर्व चोरों द्वारा दुकान के बाहर लगे लाइट को भी तोड़ दिया है। इसके पूर्व भी कई चोरी हुए है परंतु उनलोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को नही दी है। जिससे उनलोगों का मनोबल बढ़ा हुआ है। मैं निरसा थाना प्रभारी से यही उम्मीद करता हूँ कि इस घटना का जल्द से जल्द उद्भेदन करे।