Tuesday, January 14, 2025
No menu items!
Google search engine
Homeसिटीधनबाददेखिए वीडियो : बाइक की डिक्की तोड़ रुपए चोरी करते कैसे धराया...

देखिए वीडियो : बाइक की डिक्की तोड़ रुपए चोरी करते कैसे धराया चोर

चोर की करतूत सीसीटीवी में हुई कैद

धनबाद।जिले में इनदिनों छिनतई,लूट,बाइक की डिक्की को तोड़ पैसा निकालने के अपराध बढ़े है।इसी कड़ी में बाघमारा थाना क्षेत्र के बाघमारा बाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया केशरगढ़ शाखा के समीप बाइक की डिक्की को तोड़ कर पैसा चोरी करने वाला चोर आज पकड़ा गया।
बाघमारा बाजार बीसीसीएल कर्मी पुरण वेलदार कुछ समान खरीददारी कर रहा था।बाइक को सड़क किनारे खड़ा किये हुए था।इसी दौरान एक चोर बाइक की डिक्की में रखे 20 हजार रुपये को चुराने का प्रयास कर रहा था।संयोग रहा कि बीसीसीएल कर्मी की नजर पड़ गया।वह दौड़ कर बाइक की तरफ बढा की चोर भागने लगा।बाइक मालिक चोर को पकड़ लिया।जिसके बाद स्थानीय लोगो ने चोर की पिटाई कर दिया।

पकड़े गए चोर ने लोगो को बताया कि धनबाद स्टेशन के पास वह रहता है।मामले की जानकारी पाकर बाघमारा पुलिस मौके पर पहुची।पकड़े गए चोर को लेकर थाने ले आई।चोर की सारी करतूत पास के एक दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया।

वही भुक्तभोगी बीसीसीएल कर्मी ने बताया कि हरिणा स्थित बैंक ऑफ इंडिया बाघमारा शाखा से 20 हजार रुपये निकासी किया था।जिसे बाइक की डिक्की में रख दिया था।जिसके बाद बाघमारा बाजार में सड़क किनारे बाइक को खड़ा कर दुकान समान लेने आ गया।तभी उसकी नजर बाइक की डिक्की को तोड़ रहे चोर पर पड़ी।दौड़ा कर उसे पकड़ लिया।बाइक की डिक्की में 20 हजार रुपये था।चोर पैसा नही निकाल पाया।थाने में लिखित शिकायत दे रहे है।

वही बाघमारा थाना एसआई अनिल भुइया ने कहा कि एक चोर बाइक की डिक्की को तोड़ पैसा चोरी कर रहा था।जिसे लोगो ने पकड़ लिया।सूचना पाकर मौके पर पहुच चोर को कब्जे में लेकर थाने ले आई।भुक्तभोगी बीसीसीएल कर्मी के लिखित शिकायत पर आगे की कार्रवाई किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular