चोरी की मोबाइल और अन्य संपत्ति बरामद, धनबाद रेल थाना में एफआईआर दर्ज
धनबाद । ट्रेनों और स्टेशनों से यात्रियों की संपत्ति और मोबाइल उड़ाने वाले दो अपराधी धनबाद स्टेशन पर आरपीएफ पोस्ट के अधिकारियों और जवानों के हत्थे चढ़ गए। आरपीएफ के अनुसार वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देशन पर आरपीएफ के इंस्पेक्टर पंकज कुमार और एसआई मनीषा कुमारी समेत अन्य जवान स्टेशन परिसर में गश्ती कर रहे थे। इसी दौरान प्लेटफॉर्म संख्या 07 पर अंतिम छोर में दो व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में नजर आए, जो RPF को देखकर भागने लगे। उक्त दोनों व्यक्तियों को रेसुब के द्वारा पकड़ा गया। पूछने पर उन्होंने अपना नाम मंगल भट्ट, उम्र-19 वर्ष, पिता- स्व० पुना भट्ट, भरत सिंह, उम्र- 19 वर्ष, पिता– मदन सिंह, दोनों का पता- रेल गेट बाराबनी, थाना -दोमानी, जिला-पश्चिम वर्धमान बताया। तत्पश्चात चेक करने पर मंगल भट्ट के पास से दो मोबाइल तथा भरत सिंह के पास से भी एक स्मार्टफोन बरामद हुआ। उक्त दोनों व्यक्तियों के पास से बरामद मोबाइल का लॉक खोलने को कहा गया तो दोनों में से कोई भी व्यक्ति मोबाइल का लॉक नही खोल सका। आगे कड़ाई से पूछने पर दोनों ने बताया कि गाड़ी सं०-13351 (अल्लेपी एक्सप्रेस) के सामान्य कोच से धनबाद स्टेशन पर चोरी किया था। मंगल भट्ट के मोबाइल फोन पर मोबाइल सं०-8617642564 से फोन आया तो पूछे जाने पर उन्होंने अपना नाम-सुबोध कुमार मोदी, पिता-विनोद मोदी, पता-आसनसोल बताया तथा बताया कि मैं धनबाद से गाड़ी सं०13351 (अल्लेपी एक्सप्रेस) से धनबाद से चेन्नई जा रहा था, इसी दौरान मेरा मोबाइल चोरी हो गया। दूसरे मोबाइल पर-9693210176 से फोन आया तो उन्होंने अपना नाम-माज सकलेन बताया तथा आगे बताया कि मेरे पिता फिरोज आलम पता-जामताड़ा, मोंगिया बानी, जिला-जामताड़ा, गाड़ी सं०-13351 (एल्लेपी एक्सप्रेस) से धनबाद से केरल जा रहे थे, तभी गाड़ी में चढ़ने के दौरान उनकी मोबाइल धनबाद स्टेशन पर चोरी हो गई। इसी प्रकार भरत सिंह के मोबाइल फोन पर मोबाइल नं०-8590795646 से फोन आया तो उन्होंने बताया की मेरे पति बुद्धू लाल टुडू, पिता-मंगल टुडू, पता-नोनिया हाट, दुमका, गाड़ी सं०-13351 (एल्लेपी एक्सप्रेस) से धनबाद से केरल जा रहे थे, तभी गाड़ी में चढ़ने के दौरान मोबाइल चोरी हो गई। इस संबंध में धनबाद रेल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
रिपोर्ट – राजा गुप्ता