Tuesday, December 24, 2024
No menu items!
Google search engine
Homeसिटीधनबादकांग्रेस के नेतृत्व में बस ओनर्स एसोसिएशन ने DC से की मुलाकात,...

कांग्रेस के नेतृत्व में बस ओनर्स एसोसिएशन ने DC से की मुलाकात, रूट निर्धारण में आ रही समस्याओं को रखा…

धनबाद। जिला प्रशासन के द्वारा बड़े वाहनों के रूट निर्धारण किए जाने के बाद बस समेत यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। इसी के मद्देनजर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह के नेतृत्व में बस ओनर्स एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल डीसी संदीप कुमार से मुलाकात की। जिला अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह एवं बस ओनर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने डीसी के समक्ष रूट निर्धारण के बाद आ रही परेशानियों को रखा। जिसमें डीसी ने सकारात्मक आश्वासन दिया है। साथ ही जिला परिवहन पदाधिकारी से मिलकर एसोसिएशन को अपनी समस्याओं रखने को कहा गया है।

बस ओनर्स एसोसिएशन का कहना है कि बस रूट निर्धारण के बाद चलने वाली बसों एवं यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बस स्टेशन पर लगने वाले बसों को प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। बरटांड स्थित बस स्टैंड से ही बसे अब आवागमन करती है जिसके चलते बस मालिक तो परेशान है ही यात्रियों की परेशानी भी काफी बढ़ गई है। बस स्टैंड में रात 9:00 बजे के बाद सन्नाटा पसरा रहता है। यात्रियों के साथ यहां कभी भी अनहोनी की घटना घट सकती है।

इधर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह ने कहा कि यह समस्या सिर्फ बस मालिकों की नहीं है। यात्री भी रूट निर्धारण के बाद काफी परेशान हैं। दूरदराज से आने वाले यात्री स्टेशन पर उतरते हैं। गरीब तबके के यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। बस पकड़ने के लिए वैसे यात्रियों को बरटांड़ बस स्टैंड जाना पड़ता है। जिसके लिए यात्रियों को 200 से 300 रू तक ऑटो का किराया भी चुकाना पड़ता है।जिला अध्यक्ष ने कहा की डीसी ने इस समस्या के निदान के लिए सकारात्मक आश्वासन दिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular