Monday, December 23, 2024
No menu items!
Google search engine
Homeसिटीधनबाद20 नवंबर को दूसरे चरण की 38 सीटों पर वोटिंग, 528 में...

20 नवंबर को दूसरे चरण की 38 सीटों पर वोटिंग, 528 में 148 प्रत्याशियों पर दर्ज हैं आपराधिक मामले, 127 हैं करोड़पति

रांची । राज्य में 38 सीटों पर 20 नवंबर को होने वाले दूसरे चरण के चुनाव में हिस्सा ले रहे 528 में से 148 प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले चल रहे हैं. इनमें से 122 पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. इस चरण में कुल 127 उम्मीदवार करोड़पति हैं. प्रत्याशियों की औसत संपत्ति 2.53 करोड़ रुपये है. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने राज्य में दूसरे चरण के चुनाव में हिस्सा ले रहे प्रत्याशियों के शपथ पत्र का विश्लेषण किया है. चुनाव में खड़े कुल 528 में से 522 प्रत्याशियों के शपथ पत्र का विश्लेषण किया गया है. बेरमो के कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह समेत कुल छह प्रत्याशियों के शपथ पत्र स्पष्ट नहीं होने की वजह से उनका विश्लेषण नहीं किया जा सका है।

भाजपा के 14 प्रत्याशियों पर चल रहे हैं आपराधिक मामले

रिपोर्ट में बताया गया है कि दूसरे चरण की 32 सीटों पर चुनाव लड़ रही भाजपा के 44 प्रतिशत यानी 14 प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले चल रहे हैं. उनमें से 12 पर गंभीर अपराध की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. वहीं, 20 सीटों पर लड़ रहे झामुमो के पांच प्रत्याशियों पर गंभीर आपराधिक मामले चल रहे हैं. 12 सीटों पर लड़ रही कांग्रेस के पांच प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. उनमें से चार पर गंभीर अपराध की धाराएं लगी हैं. छह सीटों पर लड़ रही आजसू पार्टी के चार व दो सीटों पर लड़ रहे राजद के दोनों प्रत्याशियों पर गंभीर आपराधिक मामले चल रहे हैं।

भाजपा के 32 और झामुमो के 18 प्रत्याशी करोड़पति

दूसरे चरण का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों में से 127 करोड़पति हैं. उनमें से 38 के पास पांच करोड़ या अधिक मूल्य की संपत्ति हैं. 42 उम्मीदवारों की संपत्ति दो से पांच करोड़ रुपये के बीच है. वहीं, 47 प्रत्याशियों की संपत्ति एक से दो करोड़ रुपये तक है. भाजपा के 32 में से 23, झामुमो के 20 में से 18, कांग्रेस के 12 में से 10, आजसू पार्टी के छह में से पांच और राजद के दोनों प्रत्याशी करोड़पति हैं।

पांचवीं कक्षा पास भी लड़ रहे हैं विधानसभा चुनाव

247 प्रत्याशियों की शैक्षणिक योग्यता पांचवीं से 12वीं तक है. 234 उम्मीदवारों ने स्नातक या उससे अधिक तक पढ़ाई की है. छह उम्मीदवार डिप्लोमाधारी हैं. वहीं, एक प्रत्याशी असाक्षर है. कुल प्रत्याशियों में से 220 की आयु 25 से 40 वर्ष के बीच है. 41 से 60 साल की उम्र वाले 238 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. वहीं, 12 प्रत्याशी ऐसे भी हैं, जिनकी आयु 61 वर्ष या उससे अधिक है। विदित हो कि 13 नवंबर को 43 सीटों पर प्रथम चरण का चुनाव हो चुका है। झारखंड में कुल 81 सीटों पर विधानसभा चुनाव हो रहे हैं।

रिपोर्ट – नसीम अख्तर

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular