Monday, December 23, 2024
No menu items!
Google search engine
Homeसिटीधनबादग्रामीणों और गरीबों का काम नहीं करने वाले बीडीओ और सीओ को...

ग्रामीणों और गरीबों का काम नहीं करने वाले बीडीओ और सीओ को दिखायेंगे बाहर का रास्ता : इरफान अंसारी

ग्रामीण विकास मंत्री अंसारी का गोविंदपुर में भव्य स्वागत

राहुल गांधी-हेमंत सोरेन ने दी है बड़ी जिम्मेदारी

कार्यकर्ताओं से चुनाव की तैयारियों में जुटने की अपील की

धनबाद। सरकारी ऑफिस में फटे कुर्ता पहन कर गए गरीब को कुर्सी पर बैठाकर उसकी समस्या का समाधान नहीं किया तो ऐसे बीडीओ-सीओ और अन्य अधिकारियों को कुर्सी से उतार दिया जाएगा। गरीब का काम नहीं करने वाले अधिकारी बख्शे नहीं जाएंगे। उक्त बातें ग्रामीण विकास मंत्री इरफान अंसारी ने कही। गुरुवार को साहिबगंज मोड़ फकीरडीह में स्वागत समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इरफान अंसारी नहीं हर व्यक्ति मंत्री है। तीन माह का समय मिला है, कार्य चुनौती पूर्ण है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है, जिस पर वह खरा उतरेंगे।

18 साल में जितना काम भाजपा ने नहीं किया, वह तीन माह में होगा

वहीं, इरफान अंसारी ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा ने 18 साल में जितना काम नहीं किया था, उतना काम अगले तीन माह में होगा। भाजपा के बहुत सारे लोग झारखंड आ रहे हैं। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत आए हैं। गृह मंत्री आ रहे हैं और प्रधानमंत्री मोदी भी आएंगे।
उन्होंने कहा कि ईडी ने मुख्यमंत्री पर झूठा मुकदमा लादा था। कोर्ट ने न्याय किया। जेल का ताला टूटा और हेमंत सोरेन बाहर आकर फिर मुख्यमंत्री बने। आगामी चुनाव में गठबंधन की ही सरकार बनेगी।
उन्होंने कांग्रेस, झामुमो एवं राजद कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि चुनाव की तैयारी में जुट जाएं और भाजपा के मंसूबे को ध्वस्त कर दें। इस कार्यक्रम में राजद प्रखंड अध्यक्ष मोबिन अंसारी, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मनोज हाड़ी व झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अताउल अंसारी के नेतृत्व में आयोजित स्वागत समारोह में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया।
मौके पर झामुमो नेता धरनीधर मंडल, मुकेश कुमार सिंह, मुखिया गयासुद्दीन अंसारी, अख्तर हुसैन अंसारी, अजीमुद्दीन अंसारी, मोइन अंसारी, जाकिर अंसारी, जावेद याकिब, पारस हासदा, शेखर यादव, अयुब अंसारी, शरीफ अंसारी आदि शामिल थे।

रिपोर्ट – राजा गुप्ता

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular