लोन के नाम पर 15 लाख रुपये के ठगी करने मामले मे महुदा पुलिस ने अभियुक्त महिला को गिरफ्तार कर भेजा जेल
धनबाद।महुदा पुलिस ने लोन दिलाने के नाम पर15 लाख रुपये की ठगी करने वाली फरार अभियुक्त महिल कुंती देवी को उनके मायके से देर रात गिरफ्तार किया था।जिसे आज महूदा पुलिस ने जेल भेज दिया है।
आपको बताते चले की महुदा थाना अंतर्गत सिघड़ा बस्ती के दर्जनों महिलाओं से उन्हीं के गाँव के रहने वाले राजेंद्र कर्मकार की पत्नी कुंती देवी अपने गाँव के महिलाओं से पंद्रह लाख की ठगी कर फरार हो गयी थी।फरार महिला कुंती देवी सरकारी एवं गैर-सरकारी बैंको से ग्रुप लोन दिलाने का काम करती थी, जो करीब 20 महिलाओं को अलग-अलग बैंको से लोन पास करवाकर उनका आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेजों को अपने पास ले लिया था।साथ ही सभी महिलाओं का हस्ताक्षर करवा कर 6 माह पूर्व पंद्रह लाख रुपये की ठगी कर फरार हो गई थी।जब बैंको से महिलाओं को लोन की किस्त जमा नहीं करने पर बैंक के एजेंट सिघड़ा बस्ती पहुंचकर लोन का किस्त जमा करने के लिए कहा तो गांव के महिलाओं ने कहा कि हमें तो लोन ही नहीं मिला है ।लेकिन बैंकों द्वारा कहा गया कि आप लोग लोन ले चुके हैं, जब इसके बारे में गांव के महिलाओं को पता चला तो महिलाओं ने कुंती देवी एवं उनके परिवार वालों से लोन के संबंध में उनके घर जाकर बातें किया। वहां पता चला कि कुंती देवी घर पर नहीं है कहीं चली गई है और उनका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है। काफी समय बीतने के बाद जब महिलाओं को बैंकों द्वारा दबाव मिलने लगा तो थक हार कर महिलाएं महुदा थाना में कुंती देवी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। फरार महिला को गिरफ्तार करने में पुलिस सफल हुई। जिसे आज न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।