किन्नर के वेश बनाकर युवक कर रहे थे वसूली, फिर पहुंच गए असली किन्नरों की टोली,जमकर हुई धुनाई देखें वीडियो
धनबाद। झारखंड बंगाल सीमा से सटे मैथन NH2 स्थित टोल प्लाजा पर कई वर्षों से कुछ लड़कों ने किन्नरो का रूप धारण कर टोल प्लाजा से गुजरने वाले सभी वाहन चालकों को परेशान कर अवैध वसूली का काम किया जा रहा था । जिसके चलते आए दिन छोटी मोटी घटनाएं होती रहती है। लोग अपनी इज्जत को बचाते हुए उनके मांगे हुए रकम को दे देते हैं। जिसकी कई बार लोगों ने क्षेत्र के असली किन्नरो के गुरु को इसकी शिकायत की।
लोगों की सूचना पर बुधवार को टोल प्लाजा पर असली किन्नर टॉल प्लाजा पहुंच गए किन्नरो के रूप में लड़को को यानी नकली किन्नरो को वाहन चालको से पैसे वसूली करने का नजरा देख किन्नरों की टोली आक्रोशित हो गए। फिर क्या था। मौके पर ही नकली किन्नरो को असली किन्नरो ने जमकर धुनाई कर दी। किन्नरों के बीच मारपीट देखते हुए आसपास लोगों की भीड़ जुट गई ।
मामले के संबंध में असली किन्नरों ने बताया कि हम लोग सड़क पर अवैध वसूली का काम नहीं करते हैं।
इस तरह के अवैध वसूली से हमारे किन्नर समाज आए दिन बदनाम हो रहे हैं। लोगो को परेशान करना हमारा मक़सद नही है। जो गलत तरीका से वाहन चालक को को परेशान करते हुए अवैध वसूली का काम करते हैं। कहा कि लोगों से मेरा यही को अपील है कि अवैध वसूली करने वाले नकली किन्नरों को बढ़ावा ना दें । जो अवैध वसूली कर रहे हैं उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत कर पुलिस के हवाले करे किन्नर समाज आपके साथ है।