धंधेबाजों के घरों से 24 प्रिंटर, एक जेरॉक्स मशीन, 4 पेपर कटिंग मशीन, नागालैंड स्टेट के नाम से छपी 164 बंडल लॉटरी, एक लैपटॉप, ए 4 साइज का भारी मात्रा में पेपर मिला
धनबाद। धनबाद जिला के कालूबथान में पुलिस की छापेमारी में नकली लाॅटरी की फैक्ट्री पकड़ाई है। छापेमारी के दौरान दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है। चार घरों से पुलिस ने भारी मात्रा में लाॅटरी जब्त की है। इसके अलावा पुलिस को धंधेबाजों के घरों से 24 प्रिंटर, एक जेरॉक्स मशीन, 4 पेपर कटिंग मशीन, नागालैंड स्टेट के नाम से छपी 164 बंडल लॉटरी, एक लैपटॉप, ए 4 साइज का भारी मात्रा में पेपर भी मिला है । गुरुवार को निरसा डीएसपी रजत बकला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि पिछले कुछ दिनों से गुप्त सूचना मिल रही थी कि कालूबाथन के सांवलापुर में अवैध लॉटरी की छपाई होती है। एसएसपी के निर्देश पर टीम गठित कर 2 जुलाई को सांवलापुर गांव में छापेमारी की गई। प्रकाश मंडल, मनोज मंडल, पिंटू मंडल, उत्पल मंडल के घर से लॉटरी छापने वाली मशीन समेत कई सामग्री जब्त की गई। सांवलापुर से ही कामाख्या मंडल और बापू मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इस संबंध में निरसा थाना में 6 अवैध लॉटरी धंधेबाजों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। लोगों का कहना है कि कालूबथान में कई वर्षों से नकली लॉटरी की छपाई होती थी। जहां से धनबाद के कई इलाकों और दूसरे जिलों में भी सप्लाई होती थी। पुलिस ने कहा कि चार लोगों की तलाश की जा रही है।
रिपोर्ट – राजा गुप्ता