भाजपा सरकार में ही मिला शहीदों को सच्चा सम्मान : सांसद श्री पशुपतिनाथ सिंह
पूर्व विधायक श्री संजीव सिंह की अनुसंशा पर पहली बार पूर्व की रघुवर सरकार में शहीद शशिकांत पांडेय के परिजनों को एक एकड़ जमीन 10 लाख की सहायता राशि समेत परिजन को मिली सरकारी नौकरी : भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती रागिनी सिंह
झरिया: भाजपा धनबाद महानगर की ओर से जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह के नेतृत्व में आज गुरुवार 7 सितंबर को ‘ मेरी माटी मेरा देश ” कार्यक्रम के तहत झरिया के जोरापोखर स्थित शहीद शशिकांत पांडेय चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि धनबाद सांसद श्री पशुपति नाथ सिंह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती रागिनी सिंह धनबाद विधायक श्री राज सिन्हा पूर्व महापौर श्री चंद्रशेखर अग्रवाल मुख्य रूप से सम्मिलित हुए। जहा भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने जोरापोखर थाना के समीप शहीद शशिकांत पांडे की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। जिसके उपरांत सभी नेतागण एवं कार्यकर्ता शहीद शशिकांत पांडेय के आवास पहुंचे और शहीद शशिकांत पांडेय जी के परिजनों से मिल उन्हे सम्मानित किया। जिसके उपरांत शहीद शशिकांत पांडेय जी के आवास से एक चुटकी मिट्टी अमृत कलश में एकत्रित की गई। धनबाद सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने बताया कि “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम के तहत प्रत्येक वार्ड के प्रत्येक घर से एक-एक चुटकी मिट्टी अमृत कलश में एकत्रित किया जा रहा है। एकत्रित मिट्टी को जिला कार्यालय, जिला कार्यालय से प्रदेश कार्यालय ,प्रदेश कार्यालय से केंद्र तक दिल्ली के अमृत पार्क ले जाया जाएगा एवं 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा पखवारा के रूप में मनाया जाना है। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती रागनी सिंह ने कहा कि आज हम सब शहीद शशिकांत पांडेय जी के बलिदान पर गर्व महसूस करते हैं। उन्होंने झरिया के साथ ही राज्य और देश के मान के लिए अपनी प्राणों की आहुति दे दी। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और भारतीय जनता पार्टी की ओर से पूरे भारतवर्ष में मेरी माटी मेरा देश के तहत कार्यक्रम किए जा रहे है जिसमे भारत माता के लिए शहीद हुए जवानों के घरों से पावन मिट्टी एकत्रित की जा रहीं है। खासकर के धनबाद जिला के झरिया विधानसभा से इसकी शुरुआत हुई है आज हमारे शहिद भाई शशिकांत पांडेय जी के आवास से मिट्टी एकत्रित की गई है वही हम सभी झरिया वासियों के लिए गर्व की बात है। शहीदों के परिवार को पहले की जो सरकार थी उन्होंने शहीदों के लिए कोई काम नही किया शहीदों के परिजनों को मात्र एक लाख रुपए मिलता था लेकिन पूर्व में जब रघुवर दास ने नैतेत्व वाली भाजपा सरकार थी उस दौरान झरिया विधायक के अनुसंशा में शहीदों को सच्चा सम्मान मिला उनके परिजनों को दस लाख तक का उचित सहायता राशि , एक एकड़ जमीन साथ ही घर के एक सदस्य को सरकारी नौकरी मिली। यह पहला इतिहास रचने का काम हमारे झरिया के पूर्व विधायक श्री संजीव सिंह की अनुसंशा पर किया गया। और मुझे उम्मीद है कि आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी इसी तरह देश के लिए शहीद हुए भाइयों का सम्मान करती रहेगी।
धनबाद विधायक श्री राज सिन्हा ने कहा कि भाजपा ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जिसने शहीदों को याद कर सच्ची श्रद्धांजलि देने का काम किया।