Tuesday, December 24, 2024
No menu items!
Google search engine
Homeअंतराष्ट्रीयधूल कीचड़ के कारण आए दिन सड़क दुर्घटना रागनी सिंह ने बीसीसीएल...

धूल कीचड़ के कारण आए दिन सड़क दुर्घटना रागनी सिंह ने बीसीसीएल महाप्रबंधक से की बातचीत।

झरिया: बस्ताकोला क्षेत्र संख्या 9 में चलने वाली राजापुर परियोजना से कतरास मोड़ सिंह नगर होते हुए बीएनआर साइडिंग तक हों रहे हाईवा परिचालन से होने वाले धूल, प्रदूषण और बारिश से कीचड़ हो जाने कारण वाहनों की आवाजाही से उड़ रही धूल और के गुब्बार से आम लोगो का सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है जिसके कारण लोग गंभीर बीमारियों के शिकार हो रहे है । यही नहीं निजी वाहनों एवं दो पहिया वाहन चालकों को धूल की वजह से कुछ दिखाई न देने पर लगातार दुर्घटनाएं हो रही है बारिश के कारण अत्यधिक कीचड़ होने से लगातार लोग फिसल कर सड़क दुर्घटना के शिकार हो रहे है इसके बावजूद भी बीसीसीएल प्रबंधन के द्वारा इस संबंध में किसी तरह की पहल नहीं की जा रही है बीती रात भी करीब एक दर्जन से भी ज्यादा लोग सड़क दुर्घटना के शिकार हुए जिनमे कई महिलाए भी शामिल है वही स्थानीय लोगों ने इस बाबत भाजपा नेत्री सह जनता श्रमिक संघ की संयुक्त महामंत्री श्रीमती रागनी सिंह से संपर्क कर मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया वही आज शुक्रवार को इसके विरोध में श्रीमती रागिनी सिंह जनता श्रमिक संघ के पदाधिकारियों और स्थानीय लोगो के साथ राजापुर परियोजना के मुख्य मार्ग पर बैठ बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जिसके उपरांत इसकी सूचना मिलते ही बस्ताकोला के महाप्रबंधक श्री जयेश चंद्र राय एवं कार्मिक प्रबंधक श्री नागेंद्र यादव एवं श्री एमएम पाठक धरना स्थल पर पहुंचे एवं वही सड़क पर बैठ कर श्रीमती रागिनी सिंह से वार्ता की और उनसे कार्यालय चलकर इस विषय में वार्ता करने का आग्रह किया जिसके उपरांत श्रीमती रागनी सिंह महाप्रबंधक कार्यालय पहुंची जहा श्रीमती सिंह ने महाप्रबंधक को बताया कि आए दिन हाइवा परिचालन से उड़ है धूल के गुब्बार और बारिश के कारण हो जाने वाले कीचड़ से लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं और प्रदूषण की वजह से गंभीर बीमारियों के शिकार हो रहे हैं लेकिन प्रबंधन की ओर से इसपर किसी भी तरह की कार्यवाही नहीं की जा रही जिस पर महाप्रबंधक श्री राय ने बताया कि बीसीसीएल प्रबंधन इस मामले को लेकर गंभीर है और सड़क पर उड़ रहे धूल की सफाई को लेकर प्रयासरत है इसके लिए हमने अपने कर्मियों को भी लगा रखा है वही श्रीमती रागनी सिंह ने महाप्रबंधक को बताया कि उन्होंने इस विषय को धनबाद जिला उपायुक्त के भी संज्ञान में दिया है और उनकी तरफ से भी भरपूर सहयोग का आश्वासन मिला है और यदि बीसीसीएल प्रबंधन प्रबंधन जिला उपायुक्त से इस विषय को लेकर बात करती है तो मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस गंभीर मामले का हल निकाल लिया जाएगा वही महाप्रबंधक श्री राय ने श्रीमती सिंह को भरपुर आश्वासन देते हुए कहा कि पूर्व में आपके द्वारा दिए गए ज्ञापन के आलोक में मैं आपको पूर्ण रुप से आश्वस्त करता हूं कि बस्ताकोला क्षेत्र के राजापुर परियोजना से कतरास मोड़ की ओर होने वाले कोयला परिवहन से उत्पन्न धूल एवं प्रदूषण की रोकथाम हेतु प्रबंधन पूरी तरह से तत्पर है और सड़क मार्ग की साफ-सफाई हेतु एक स्विपिंग मशीन की खरीदी की गई है जिसके पूर्णतः ऑपरेशनल होने के उपरांत धूल एवं प्रदूषण की समस्या को कम किया जाएगा साथ ही साथ वैकल्पिक मार्ग की सभी संभावनाओं एवं मार्ग की मरम्मत पर कार्य किया जा रहा है जिसे बहुत जल्द ही पूर्ण कर लिया जाएगा इस बीच मैनुअली मार्ग की सफाई साथ ही फॉग कैनन से पानी का छिड़काव शुरू कर दिया गया है सफाई के उपरांत धूम तुरंत उठाने का जी प्रबंध किया जा रहा है एवं धनबाद नगर निगम से भी इसकी सफाई हेतु मशीन की मांग कर मार्ग को साफ-सुथरा करने का प्रबंध किया जाएगा मैं आपको पूर्ण रूप से आश्वस्त करता हूं कि इन सभी विषयों पर प्रबंधन जल्द से जल्द सुलझाने को प्रयासरत हैं वह सभी मांगो पर शाम आती बजाने पर सहमति रागनी सिंह ने कहा कि यदि आपके द्वारा दिए गए तय सीमा में समस्या का समाधान नहीं हुआ और कोई अप्रिय घटना घटती है तो उसके लिए पूर्ण रूप से बीसीसीएल प्रबंधन की जवाबदेगी होगी साथ ही कोयला परिवहन का पूर्ण रूप से चक्का जाम कर दिया जाएगा इस दौरान मौके पर मनोज गोप पप्पू पासवान उपेन्द्र सिंह संतोष रवानी चंदन शर्मा प्रेम गोप रंजीत दास शंकर तुरी शैलेश सिंह चंद्रवंशी दिलीप भारती छोटू सिंह सेलो पासवान राहुल सोनी दिलीप आडवाणी बप्पी बावरी दिनेश पासवान दिलीप भारती स्वरूप भट्टाचार्य अखिलेश सिंह मनीष सिंह वोट चौहान रघु राम संजय महतो सूरज निषाद विजय चंद्रवंशी समेत सैकड़ों की संख्या में भाजपा एवं जनता श्रमिक संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular