Tuesday, December 24, 2024
No menu items!
Google search engine
Homeअंतराष्ट्रीयपुरानी पेंशन की पहली वर्षगांठ पर जरूरतमंदों का भोजन कराए - केयर...

पुरानी पेंशन की पहली वर्षगांठ पर जरूरतमंदों का भोजन कराए – केयर एंड सर्व फाउंडेशन।

Why there is a need to hasten One Nation One Election – Brajendra SinghWhy there is a


NMOPS/JHAROTEF के प्रांतीय महासचिव श्री उज्जवल तिवारी और उनके परिवारो ने कराया जरूरतमंदों को भोजन।


      धनबाद,राज्य सरकार कर्मचारियों का पुरानी पेंशन की पहली वर्षगांठ पर 

NMOPS/JHAROTEF के प्रांतीय महासचिव श्री उज्जवल तिवारी और उनके परिवारो ने केयर एंड सर्व फाउंडेशन सामाजिक संस्था के बैनर तले जरूरतमंदों को भोजन कराए।आपको बता दे की केयर एंड सर्व फाउंडेशन एक ऐसा संस्था है जो प्रतिदिन जरूरतमंदों को भोजन कराते है,इस संस्था ने पिछले 16 अक्टूबर 2021 से बिना रुके एक टाइम का भोजन गरीब,असहाय और जरूरतमंदों के बीच भोजन करवाने का काम कर रहे हैं। जिसके तहत आज शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (पीएमसीएच हॉस्पिटल परिसर) में भोजन कराया गया,आज 235 जरूरतमंद के बीच भोजन बांटा गया। आज उज्जवल तिवारी के अलावे और एक दानदाता कृष्ण दास घोष अपनी पत्नी स्वर्गीय भानु घोष का पुण्यतिथि पर भोजन का राशि दान करते हुए जरूरतमंदों को भोजन कराया और पुण्य के भागी बने। आज का भोजन में पूरी सब्जी और मिठाई वितरण किया गया।
आज का इस कार्यक्रम में केयर एंड सर्व फाउंडेशन सामाजिक संस्था के प्रभाष चंद्र,अध्यक्ष,राजेश सिंह,सचिव,सुमित अग्रवाल कोषाध्यक्ष,सतीश कुमार सिंह,रॉबिन चटर्जी, संदीप कुमार घोष,दिलीप कुमार चौधरी,संतोष जी,और नीलकमल खवास ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिये। need to hasten One Nation One Election – Brajendra Singh

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular