धनबाद में मासस कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी, धरना में घुसकर आंदोलनकारियों के साथ की धक्का मुक्की, मारपीट की भी कोशिश
धनबाद : निरसा के मुगमा स्थित ECL महाप्रबंधक कार्यालय के बाहर मंगलवार 22 अगस्त को भारत की कोलियरी मजदूर सभा के बैनर CITU एवं CWF का अपनी मांगों को लेकर चल रहा धरना में अचानक घुस लोग गए।धरना दे रहे आंदोलनकारियों के साथ धक्का मुक्की की गई।धरना कार्यक्रम में घुसने वाले लोग आंदोलन कर रहे लोगों के साथ पूरी तरह से मारपीट पर उतर गए।
धरना देने वालों में जेबीसीसीआइ के सदस्य सुजीत भट्टाचार्य, जेएमएम नेता अशोक मंडल और रामनाथ सोरेन के आलावे के लोग शामिल थे। बताया जा रहा है कि मासस के पूर्व केंद्रीय कमेटी के सदस्य सुकेश मुखर्जी का संबोधन चल रहा था।इस दौरान मासस के रामजी यादव एवं रौशन मिश्रा गाली गलौज करते हुए धरना सभा मे घुस गए। इनके द्वारा सुकेश मुखर्जी के साथ धक्का मुक्की की गई।
मौके पर उपस्थित नेताओं ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया। वही धरना में उपस्थित सभी नेताओं ने जमकर इस घटना का विरोध किया। धरना में बैठे नेताओं ने कहा कि कोई भी इस तरह की गुंडागर्दी करके अगर डराने धमकाने का सोच रहा है तो यह उसकी भूल है। अशोक मंडल में कहा धरना के बीच में मासस कार्यकर्ताओं द्वारा इस तरह का काम करना ,पूरी तरह से मासस की गुंडागर्दी है। मासस की निरसा में यही छवि है। इस तरह की गुंडागर्दी से हमलोग डरने वाले नही है। इस घटना ने निरसा में मासस के चरित्र को उजागर कर दिया है। हमलोगों का मजदूर हित की लड़ाई जारी रहेगा। इस संबंध में सुकेश मुखर्जी ने कहा कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।
इस दौरान धरना को संबोधित करते हुए बक्ताओ ने अपनी अपनी बातों को रखा। वही मासस के पूर्व केंद्रीय कमिटी सदस्य सुकेश मुखर्जी भाषण दे रहे थे। अपने भाषण के दौरान पूर्व विधायक सह जेबीसीसीआइ सदस्य अरूप चटर्जी को चोर बोलकर संबोधन कर रहे थे। कि इतने में मासस के रामजी यादव एवं रैशन मिश्रा द्वारा गाली गलौज करते हुए धरना सभा मे घुस गया और सुकेश मुखर्जी के साथ धक्का मुक्की किया। मासस कार्यकर्ता रामजी यादव ने कहा सुकेश मुखर्जी बिना किसी प्रमाण के पूर्व विधायक अरुप चटर्जी को अपनी भाषण में बार बार चोर कह रहा था।
मौके पर उपस्थित नेताओं ने बीच बचाव करके मामला को शांत कराया। वही धरना में उपस्थित सभी नेताओं ने जमकर इस घटना का विरोध किया। कहा कि कोई भी इस तरह की गुंडागर्दी करके अगर डराने धमकाने का सोच रहा है तो यह उसकी भूल है। अशोक मंडल में कहा धरना के बीच में मासस कार्यकर्ताओं द्वारा इस तरह का काम करना ये पूरी तरह से मासस की गुंडागर्दी है। मासस की निरसा में यही छवि है। इस तरह की गुंडागर्दी से हमलोग डरने वाले नही है। इस घटना ने निरसा में मासस के चरित्र को उजागर कर दिया है। हमलोगों का मजदूर हित की लड़ाई जारी रहेगा। इस संबंध में सुकेश मुखर्जी ने कहा कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।