धनबाद।जिले में बढ़ते अपराध को लेकर वेद भारत ब्यूरो चीफ नीरज कुमार ने एसएसपी संजीव कुमार से खास बातचीत की।एसएसपी ने बढ़ते अपराध को लेकर कहा कि अपराधी चाहे बड़ा हो या छोटा पुलिस के शिकंजे से नही बच सकता है।हाल के दिनों में प्रिंस खान और अमन सिंह के द्वारा लगातार धमकी दी जा रही है।इनसे जुड़े अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने काम पुलिस कर रह है।अपराधी धनबाद में हो या फिर विदेश उसे कानून का की जद में लाकर सजा दिलाना पुलिस का कार्य है।पुलिस अपना कार्य निष्ठा पूर्वक कर रही है।किसी को भी डरने की जरूरत नही है।पुलिस हर कदम पर आपके साथ खड़ी है।